Sunday, 27 April 2014

बहारें फिर से आएँगी,
जहां ये मुस्कुराएगा.
दुखों की रात जाएगी,
नया सूरज फिर आएगा .

टूटना भी मत कभी तुम
हार से,फटकार से
बस करो मेहनत लगन से
बहारें फिर से आएँगी
जहां ये मुस्कुराएगा.









तेरी यादों का नशा अजीब होता है
तेरी बातों का नशा अजीब होता है
तेरी यादों के बिना मै  रह भी न पाऊं
ये मेरा दिल समझता है , ये मेरा दिल समझता है